शुक्रवार को गैस सिलेंडर फटने से गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय युवक अरविंद कुमार की मदद के लिये स्थानीय युवक मसूरी एमपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में सामने आये है जिन्होने मसूरी मालरोड व आसपास क्षेत्र के लोगों से युवक के लिए आर्थिक सहायता जुटाई जिसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी के लिए आर्थिक मदद के लिए लोगों से आह्वान किया जिसमें लोगो द्वारा 16161 रुपये एकत्रित कर घायल अरविंद कुमार के परिजनों को दिया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि शुक्रवार कासे सिलेंडर हादसे में घायल युवक अपना एक पैर गंवा चुका है और वह एक होटल में काम करने के साथ ही शाम को गुब्बारे बेचने का काम करता था। वही प्रिंस पवार ने सभी लोगों से पीड़ित अरविंद की जयादा से जयादा मदद करने की अपील की है जिससे युवक को आर्थिक रूप से इलाज के लिये मदद मिल सके। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा घायल अरविंद की इलाज में हर संभव मदद करने के साथ अस्पताल प्रबंधन को अरविंद के इलाज में किसी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिये है।इस मौके पर सचिन,विकास, रोहित, मुकेश, अभिंनदन, विजय,आकाश,मुकुल,निखिल, अमन सहित कई युवक मौजूद थे।
