रामपुर
आज़म खान पर दर्ज यतीमखाना प्रकरण के 2 मुकदमो में हुई सुनवाई।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दर्ज दो मुकदमों में आज रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में आज गवाह पेश हुए। आज आज़म खान की भी पेशी होनी थी।लेकिन किसी कारणों से आजम खान की गवाही नहीं हो पाई। आज़म खान की पेशी वींसी से होनी थी। कोर्ट द्वारा दोनो मुकदमो को अगली तारीख लगा दी गई।