
बिना नक्शा व एलडीए के नियमो के खड़ी कर दिया गया कांपलेक्स 2019 में शुरू हुआ था काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य उसी समय दिया गया था नोटिस दबंग मालिक ने निर्माण कार्य रखा था जारी जिसके बाद वर्ष 2021 में कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण का एलडीएल ने दिया था आदेश प्रबंधक आर बी इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है कॉम्प्लेक्स योगी 2.0 की सरकार बनने ही सभी बुलडोजरों को काम पर लगाया गया
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा का कहना है कई बार नोटिस दें के बाद भी आर बी इंटर कॉलेज के प्रभंधक द्वारा बिल्डिंग का कार्य नही रोका गया अवैध मानक द्वारा बिल्डिंग का निर्माड कराया गया जिसमे 2021 में काम्प्लेक्स की ध्वस्तीकरण का आदेशः पारित किया गया जिसके बाद आज बिल्डिंग को पूरी तरह गिराया जा रहा है ।