-हरदोई में आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल का बयान
-नितिन अग्रवाल ने कहाकि मुलायम सिंह और शिवपाल सपा की नींव
-नितिन अग्रवाल ने कहाकि जो पिता का अपमान करता ईश्वर भी उसकी मदद नही करते
-मुलायम और शिवपाल के अपमान का बदला जनता ने दिया और आगे भी देगी
हरदोई में आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने विशेष संचार रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर पिछली सरकारें काफी उदासीन रहती थी जिसके कारण यूपी का आधा हिस्सा बीमारियों से ग्रसित रहता था लेकिन भाजपा की योगी सरकार ने काम किया और उसी के बदौलत 90 प्रतिशत इन बीमारियों पर रोक लगी है और आने वाले समय में 100 प्रतिशत रोंक होगी इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्यों को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेशनल वातावरण प्रभावित करता है कि दाम बढ़े अथवा कम हों।उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि लगातार दाम बढ़ते ही रहे हैं दाम कम भी हुए हैं।कहा कि हम लोग तेल खरीदते हैं बढ़ता है तो किसी भी देश की मजबूरी है बढ़ाना पड़ता है फिर भी केंद्र सरकार इस मामले में सजग है और भरोसा है देश को जल्द ही राहत मिलेगी। तेल की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अखिलेश किस तरह से बयान दे रहे हैं यह वही जाने और उन पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं समझते हैं।
शिवपाल यादव के द्वारा भाजपा से लगातार नजदीकियों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा शिवपाल यादव औऱ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि उन्हें पार्टी में आना है रहना है अथवा नहीं लेकिन समाजवादी पार्टी और उनका भतीजा लगातार अपमान कर रहा है यह उचित नहीं है।अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा नेताजी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी की नींव है और इन दोनों का लगातार अखिलेश यादव ने अपमान किया है जिसका खामियाजा जनता ने उनको दिया है और आने वाले समय में जनता देगी।उन्होंने कहा कि जो पिता का अपमान करता है उसके साथ ही ईश्वर भी नहीं रहता है।