रामपुर
एमएलसी चुनाव में आज़म खान के बेटे अब्दुलल्ला आज़म ने पाँवड़िया स्थित चमरोआ ब्लॉक में मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबकी ज़िम्मेदारी है जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी भी ज़िम्मेदारी थी। आज एमएलसी के चुनाव है। हमारा ये छेत्र पड़ता है। मेने भी अपना हिस्सा लिया है।
अब्दुलल्ला आज़म बोले कि आज़म खान का वोट शायद नही पड़ा।

बुलडोजर चलने के मामले पर अब्दुलल्ला आज़म बोले सरकार ने जो भी चीज़े शुरू की है मेरे खयाल से एक अच्छा चलन नही है। अदालतों को संज्ञान लेना चाहिए। अगर कोई संज्ञान नही ले रहा तो इसके आने वाले समय मे अच्छे या बुरे नतीजे सामने आएंगे।