इंशा अल्लाह ईद पर होगी ईद : फसाहत अली शानू आज़म खान के मीडिया प्रभारी।
रामपुर
आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने दावा किया है कि ईद पर आज़म खान उनके साथ होंगे।
शानू ने कहा की 2020 ओर 2021 की ईद हमने आज़म खान के बिना गुज़ारी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए तकलीफ की बात ये है कि आजम खान उनके बीच नही है। लेकिन अल्लाह से हमे उम्मीद है कि इस बार वो ईद पर हमारे बीच होंगे। इसी लिए फेसबुक पर लिखा है की ईद पर ईद होगी।
शानू के कहना कि आज़म खान की जल्दी ज़मानत होगी उनकी सिर्फ एक ही मुकदमे में जमानत रह गई है। इस बार आज़म खान साथ होंगे जब हो तो ईद पर ईद होगी।