रामपुर के थाना अजीम नगर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर शादी समारोह में जा रही इनोवा हादसे का शिकार हो गई।
दरअसल तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी म सामने बिजली के खंभे में जा घुसी। जिसके बाद डिसबैलेंस हो गई और फिर पेड़ से जा टकराई। इस गाड़ी में 11 लोग सवार थे। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 3 लोग ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 2 बच्चे सुरक्षित है।

आपको बता दें कि ये लोग मुरादाबाद के डिलारी इलाके के एक ही गांव के रहने वाले हैं। और रामपुर में शादी समारोह में आ रहे थे। रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गए। इनमें छह लोगों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस के दरोगा लगाए गए है ताकि जिन लोगों की मौत हुई है उनका जल्द से जल्द पोस्टमार्टम हो सके। मृतक मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे की वजह जांच में सामने आएगी।