डी ० एम ० ए ० स्मार्ट स्कूल बिलासपुर शनिवार 7 मई को मदर्स डे एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की शोभा बड़ाने के लिए बच्चो की माताओं को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक सुंदर कविता के साथ करते हुए नर्सरी व के ० जी ० के छात्र. छात्राओं ने श्आई लव माई मम्माए मेरी माँ प्यारी माँश् पर नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात अध्यापिकाओं ने नाट्य प्रस्तुति देकर माताओं व सभी को भाव . विभोर कर दिया। तत्पश्चात सभी माताओं का दिन यादगार बनाने के लिए कई प्रकार के खेल खिलाए गए।

अंत में हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अंजलि माथुर जी ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया व सभी माताओं का अभिवादन किया तथा श्रीमती मीनू मिश्रा जी ने सभी बच्चों के जीवन में माँ कितनी आवश्यक होती है के बारे में बताया इसके उपरांत खेल प्रतियोगिता में विजयी माताओं को तोहफे देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।