रामपुर
मिलक नगर पालिका क्षेत्र के नसीराबाद में स्थित बृहद गो संरक्षण केंद्र का डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक राजबाला सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष केतकी देवी गंगवार व अधिकारीगण मौजूद रहे।
सबसे पहले उन्होंने गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उसके बाद उन्होंने निरीक्षण किया। वहीं मौजूद लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई। गौशाला में 200 पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है।
गौशाला को एक करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार किया गया है। डीएम ने बताया कि क्षेत्र में किसी जगह पर आवारा पशु घूमते दिखाई दें तो उन्हें संबंधित अधिकारी को सूचना करें और गौशाला में भिजवा दें। वहीं डीएम ने कहा कि गौशाला को जाने वाले रास्ते को जल्द ही इंटरलॉकिंग कराई जाए। जिसको लेकर उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए।
