महाविद्यालय में आज उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन मुख्यमंत्री योजना 2021-22 के अंतर्गत श्री रविन्द्र कुमार मानदंड जिलाधिकारी रामपुर के अथक प्रयासों से टेबलेट वितरण फेज द्वितीय के समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एम एससी फाइनल वर्ष में अध्ययनरत 150 छात्र छात्राओं को टेबलेट डिवाइस प्रदान की गई। समारोह में मुख्य अतिथि माननीय एम एल सी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अभय गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा के करकमलों द्वारा किया गया । टेबलेट प्राप्त करते ही छात्रो के चेहरे खिल उठे एवं छात्रो ने तालिया बजाकर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मा० एम एल सी महोदय डॉ जयपाल व्यस्त जी ने कहा डिजिटल तकीकी की सहायता से देश को विकसित किया जा सकता है जिससे कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के विजन 2020 के लक्ष्य को पाया जा सकता है।डिजिटल इंडिया की दिशा में सरकार सरकार द्वारा प्रदत्त टेबलेट इसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। श्री अभय गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि तकनीकी रूप से सशक्त युवा ही मजबूत देश का निर्माण करेंगे
।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ पीके वार्ष्णेय जी ने इस अवसर पर छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी एवं संचार प्रौद्योगिकी का है जिसमे कुशल युवा ही देश को आगे ले जाने में भूमिका निभाएंगे। डिजिटल विकास के लिए युवाओ को आबंटित डिवाइस लैपटॉप सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम सयोजन डॉ दीपा, सह सयोजन डॉ सीमा, मंच संचालन डॉ अरशद, ने किया, डिवाइस मैपिंग में तकनीकी सहयोग में डॉ राजू, डॉ दीपमाला, डॉ सोमिन्दर, डॉ अमजद, डॉ लोकेश, डॉ कैश मिया, डॉ नरेश , डॉ दुर्गेश एवं डॉ प्रदीप कुमार सहा० नोडल उच्च शिक्षा जनपद एवं 146 लाभार्थी छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।