संगठन निर्माण सम्मेलन में सपा,बसपा,कांग्रेस छोड़ दर्जनों लोगों ने थामा AAP का दामन।
आज बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर संगठन निर्माण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मोनेटरिंग कमेटी की प्रभारी डॉ. छवि यादव मुख्य अतिथि के तौर पहुँची जहाँ “आप” कार्यकर्ताओ ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
छवि यादव ने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर सभासद और चेयरमैन पद के प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके साथ ही पार्टी के प्रति वफादार और गम्भीर लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

ज़िला प्रभारी फ़ैसल खान लाला ने कहा कि रामपुर नगर पालिका से सभासद पद के लिए सभी 43 वार्ड से आवेदन आए हैं जिसमें से बारह लोगों को पार्टी ने सम्भावित प्रत्याशी घोषित किया है तथा केमरी नगर पालिका में सभी 15 वार्डों से हर एक वार्ड में तीन-तीन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिसमें से नौ प्रत्याशियों को संभावित प्रत्याशी घोषित किया गया है, स्वार से पाँच सभासद प्रत्याशी और बिलासपुर से चार सभासद पद के उम्मीदवारों को संभावित प्रत्याशी घोषित किया गया है। टांडा, शाहबाद, मिलक, दड़याल, नरपत नगर, मसवासी और सैफनी नगर पंचायत से भी आवेदन आए हैं जिसमें से जल्द ही योग्य लोगों को प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
इसी मौके पर सपा छोड़ इकबाल अहमद,बिलाल प्रधान,सुभान, शमीम, पप्पू अली, रिज़वान खां, जुनैद खां, सलमान मियां, कांग्रेस छोड़ बाबू अली, नसरुद्दीन, साजिद मियां, मुन्ने खां, तौहीद खां, बसपा छोड़ रफीक अहमद, मानक सिंह, रालोद छोड़ फैजान सैफी दर्जनों लोग शामिल हुए।
इस मौक़े पर केमरी नगर पंचायत से सम्भावित चेयरमैन प्रत्याशी एवं ज़िला सह प्रभारी अंसार अहमद, स्वार विधानसभा प्रभारी आसिफ मियां, भूरा खान, नईम खान, समीना बी, फायजा बी, नगमा खान, जुल्फीकार तुर्क,अविनाश तपन, शाहनूर खां, रय्यान खां, पप्पू अंसारी, जाहिद अंसारी, नासिर हुसैन, मैसरा मुख्तार, इल्मा बी,महेश सैनी, आदित्य शर्मा, महबूब जहां, इकरा बी, शैज़ी खान, आलमगीर,आयुष जोहरी, मो० जरीफ , मो० जफर, अलमास खां, तारीक खां, फरीद खां, शवाब खां, जावेद हबीब, मो० मोईन, हाशिम बंजारा, मोहसिन खां, शाहरूख, प्रमोद वर्मा,मामून खां, अमन, मो० उमर, परवेज़ महिगीर आदि लोग मौजूद रहे।