मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग:
नहीं रहे किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के साथी
भारतीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहमंद जोला की दुखद मौत
87 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से मौत
1980 के दशक से भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेहद करीबी माने जाते थे गुलाम मोहम्मद जोला।
गुलाम मोहम्मद की मौत से किसान संगठन को एक बड़ी क्षति ।
वोट क्लब जैसे बड़े आंदोलन में बाबा टिकैत के हमराह बनकर साथ रहे थे गुलाम मोहम्मद जोला
