सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले की सोमवार को सुनवाई हुई।
जिसमें पासपोर्ट अधिकारी ने कोर्ट में गवाही दी
साल 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
कोर्ट ने जिरह के लिए 13 मई की तारीख तय की है
मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।
विधायक अब्दुल्ला आजम की जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर हो चुकी है।
दो पासपोर्ट के मामले में बरेली से आए पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने गवाही दी
पहली बार वर्ष 2006 में आवेदन कराया था। इसके बाद उन्होंने दूसरा आवेदन वर्ष 2012 में कराया था