शाहबाद में ढाई फिट की तहसीन बनी दुल्हन को अपना हमसफर मिल ही गया।
उसका निकाह साढ़े तीन फिट के दूल्हे के साथ हो गया।
इन अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
दोनों को आशीर्वाद दिया साथ ही खुशहाल जीनव की कामना भी की
नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी नबील खां की बेटी तहसीन (29) की हाइट बेहद कम है।
उसकी हाइट करीब ढाई फिट है।
कुछ माह पूर्व संभल जिले से तहसीन के लिए रिश्ता आ गया
दूल्हे की हाइट भी तहसीन के माकूल थी।
दूल्हे की हाइट साढ़े तीन फिट है और वहां भी वह लंबे समय से दुल्हन की तलाश में था।
शाहबाद स्थित एक मैरिज हॉल में ढाई फिट की दुल्हन और संभल के रहने वाले साढ़े तीन फिट के दूल्हे की शादी हुई।